December 28, 2024

डोनाल्ड ट्रंप ने हासिल किया बहुमत, अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना तय, रचेंगे इतिहास

xr:d:DAF_S4K5k9A:350,j:6968618752765392754,t:24040813

xr:d:DAF_S4K5k9A:350,j:6968618752765392754,t:24040813

वाशिंगटन ,06 नवम्बर(इ खबर टुडे)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ मुकाबले में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है।

इस तरह ट्रंप का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। अमेरिका के 131 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई हारा हुआ उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) जीत हासिल करने जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को वोटिंग हुई। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू हो गई थी। फिर एक-एक कर राज्यों के परिणाम आना शुरू हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू से बढ़त बनाई रखी है। अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोट की जरूरत होती है।

कुल इलेक्टोरल वोट: 538
जीत के लिए जरूरी: 270
डोनाल्ड ट्रम्प: 277
कमला हैरिस: 216

ट्रंप की जीत की उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार 80 हजार पार
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की उम्मीद का असर भारत में शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ट्रंप आगे चल रहे हैं और इसका असर यह हुआ कि भारतीय शेयर बाजार 250 अंक की बढ़त के साथ खुला। 10 बजे बाद यह बढ़त 615 अंक की हो गई और सेंसेक्स 80 हजार के स्तर को पार कर गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds