साहित्यसाहित्य

महिला (लघु कथा )

डॉली नाइट शिफ्ट करके तेजी से घर जा रही थी ,चलते चलते सोच रही थी,डॉ साहब से रिकवेस्ट करके डे ड्यूटी करवा लेगी !देर रात सूनी सड़क से गुजरने में कभी डर लगता है उसे ! नर्स की ड्यूटी ही ऐसी होती है क्या करें ?इतने में बाइक पर गुजरता एक पुलिसवाला आकर रुक गया ,शराब का तेज भभका ! चल आजा,थोड़ी देर में छोड़ दूँगा ,ज्यास्ति परेशान नही करूंगा !डॉली का तीव्र विरोध !दूसरे दिन अखबारों में खबर थी,सुभाष मार्ग पर देर रात एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में पायी गयी ! ग्राहक पुलिस को देखते हुए भाग खड़े हुए !

इन्दु सिन्हा”इन्दु”रतलाम( मध्यप्रेदश)

Related Articles

Back to top button