February 1, 2025

sterilization/रतलाम शहर में ढाई हजार से ज्यादा श्वानों का बंध्याकरण किया गया

dog

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में अब तक ढाई हजार से ज्यादा श्वानों का बंध्याकरण किया जा चुका है। रतलाम नगर निगम द्वारा जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बंध्याकरण केंद्र बनाया गया है जहां पर पशु चिकित्सा विभाग की मानिटरिंग में जीव संतुलन एनजीओ के सहयोग से श्वान बंध्याकरण कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्रत्येक सप्ताह समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में श्वान बंध्याकरण कार्य की समीक्षा की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉक्टर आर.के. शर्मा ने बताया कि जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाए गए केंद्र पर अब तक 2019 नर तथा 654 मादा श्वान का बंध्याकरण किया जा चुका है। औसतन प्रति सप्ताह 507 बंध्याकरणकिया जा रहा है।

You may have missed