भूलकर भी ना करें यह गलती, बैंक अकाउंट हो जाएगा बंद, खाता बंद करने के नाम पर बैंक कितना वसूलते हैं चार्ज

Do not make this mistake even by forgetting, the bank account will be closed, the bank charges a lot in the name of closing the account.
bank account:बैंकों में कई ऐसे नियम हैं जिनसे उपभोक्ता अंजान हैं। इसी अंजाने में अक्सर उन्हें शुल्क या जुर्माना तक भरना पड़ता है। ऐसा ही एक नियम है बैंक अकाउंट बंद करने का। यदि आपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खोल रखा है और इसे बंद करना चाहते हैं तो इस काम के लिये बैंक आपसे शुल्क वसूल सकता है। हालांकि इस जुर्माने से बचा भी जा सकता है, लेकिन उसके लिये आपको इस बारे में पूरी जानकारी जरूरी है।
पहले लोग एक साथ कई बैंक अकाउंट रखते थे। पर अब जहां बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेेंटेन करने का नियम लागू है तो वहीं आयकर रिटर्न में भी इसकी पूरी जानकारी देनी होती है। अब ऐसे में अकाउंट की जरूरत न होने पर उसे क्लोज करने पर बैंक भी शुल्क वसूलते हैं। निजी और सरकारी बैंकों में इसके अलग-अलग शुल्क है। सबसे पहले जानिये बैंक अकाउंट बंद करने को लेकर नियम हैं क्या? इस बारे में यह जान लेना जरूरी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक अकाउंट बंद करने को लेकर कोई स्पेसिफिक गाइडलाइन नहीं है। यानि बैंक अकाउंट बंद करने पर कितना चार्ज लिया जाएगा यह पूरी तरह से बैंक तय करेंगे।
अकाउंट बंद करने से पहले करें ये काम
अगर आप किसी बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो उसके पहले कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी होता है। अक्सर अकाउंट से कोई इन्वेस्टमेंट, ईएमआई, क्रेडिट कार्ड का भुगतान, बीमा का भुगतान आदि जुड़ा होता है। या फिर वो ट्रेडिंग अकाउंट हो सकता है। ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने अकाउंट को डी-लिंक जरूर कर दें। इसके लिये अकाउंट डी-लिंक फॉर्म भरना होता है।
अकाउंट क्लोज चार्ज देने से ऐसे बचें
कोई भी खाता 14 दिन के अंदर बंद करवाने पर उसपर शुल्क नहीं लगता। इसी तरह खाता खोलने के एक साल बाद भी इसे बंद करने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता। एसबीआई में और पीएनबी में 14 दिन के भीतर और एक साल बाद अकाउंट क्लोज करने पर शुल्क नहीं लगता। एसडीएफसी बैंक में भी यही नियम लागू है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक खाता खोलने के 30 दिन तक और एक साल बाद चार्ज नहीं वसूलता।