December 24, 2024

Ukraine Russia war : यूक्रेन को हथियार भेज कर रेड लाइन पार न करें, रूस ने अमेरिका को दी धमकी

russian america

कीव,28मई(इ खबर टुडे)। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। रूस अब एक बार फिर तेजी से यूक्रेन पर हमला कर रहा है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने उस पर थर्मोबेरिक बम से हमला किया है। इसी के साथ उसने NATO देशों से कहा है कि उसे भी इसी तरह के हथियार दिए जाएं। लेकिन इसी बीच रूस ने अमेरिका को धमकी दी है। रूस के सरकारी मीडिया की ओर से कहा गया है कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट या तोप भेजे तो वह रेड लाइन क्रॉस करेगा। रूसी मीडिया ने कहा कि इससे काफी गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

धमकी ओल्गा स्केबेयेवा ने दी, जो रूसी मीडिया का एक जाना-माना चेहरा हैं। उनकी ये धमकी तब आई है जब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले हफ्ते यूक्रेन को हथियारों की एक और शिपमेंट भेजने की घोषणा कर सकते हैं। इस शिपमेंट में कई लॉन्ग रेंज मिसाइल और आर्टिलरी भेजी जाएगी। यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र में रूस ने भारी नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन की सेना इस कारण पीछे भी हट गई है। यूक्रेन ने इसी तरह के हथियार मांगे थे।

रेड लाइन पार करेगा अमेरिका
स्केबेयेवा ने कहा कि अगर अमेरिका ऐसा कुछ करता है तो वे सीधे तौर पर लाल रेखा क्रॉस करेंगे। रूस को भड़काने पर किस तरह की प्रतिक्रिया आती है सभी जानते हैं। इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि अगर युद्ध ज्यादा बढ़ता है तो अमेरिका कहां तक यूक्रेन की मदद करेगा। इसके साथ सबसे बड़ी चिंता ये है कि अगर अमेरिका की तरफ से हथियार दिए जाते हैं तो यूक्रेन इनका इस्तेमाल देश में मौजूद रूसी सैनिकों के खिलाफ करेगा या फिर रूस पर हमला करने के लिए करेगा।

ये हथियार यूक्रेन भेज सकता है अमेरिका
अमेरिका यूक्रेन में खास दो हथियारों को भेज सकता है। इसमें M270 MLRS और M142 HIMARS हैं। ये दोनों हथियार रॉकेट लॉन्चर हैं जिनकी क्षमता 300 किलोमीटर से ज्यादा है। इससे पहले अमेरिका M777 होवित्जर को भी यूक्रेन भेज चुका है। लेकिन उसकी रेंज सिर्फ 25 किलोमीटर की है। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि लंबी दूरी के हथियार न देकर अमेरिका को यूक्रेन को सिर्फ 50 किलोमीटर की क्षमता वाले हथियार भेजने चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds