November 23, 2024

अपना दुख लेकर जनसुनवाई में आई दिव्यांग आदिवासी महिला भूली बाई खुशी खुशी अपने घर लौटी

रतलाम,11 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम रतलाम में प्रत्येक मंगलवार को सार्थक होता है 11 जुलाई मंगलवार को भी जनसुनवाई सार्थक हुई जब जिले की एक आदिवासी महिला अपना दुखड़ा लेकर कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आई और खुशी-खुशी अपने घर लौटी जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड के ग्राम चेनपुरा की 50 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी महिला भूली बाई झोड़ियां जनसुनवाई में अपने हिस्से की 3 बीघा भूमि पर रिश्ते के देवर द्वारा कब्जे की शिकायत लेकर दुखी होते हुए कलेक्टर से मिली कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अत्यंत गंभीरता के साथ संवेदनशीलता से महिला की शिकायत सुनी तत्काल सैलाना एसडीएम मनीष जैन को निर्देशित किया कि महिला की भूमि पर उसको कब्जा दिलवाया जाए।

कलेक्टर ने दिव्यांग महिला से पूछा कि वह यहां तक कैसे आई है महिला ने बताया कि बस में सवार होकर आई तब कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह अपने शासकीय वाहन में महिला भूली बाई को सैलाना एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाएं। सैलाना एसडीएम को निर्देश दिए कि वह सैलाना से अपने शासकीय वाहन से भूरी बाई को उसके घर तक पहुंचाएं और उसको कब्जा दिलाने की कार्रवाई तत्काल करें। यही नहीं बल्कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रतलाम से शासकीय वाहन में भूली बाई के साथ एक महिला अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को भी साथ भेजा कलेक्टर की कार्रवाई से प्रसन्न भूली बाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को ह्रदय से धन्यवाद देती हुई। शासकीय वाहन में अपने घर की ओर रवाना हुई।

You may have missed