May 12, 2024

संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने मेडिकल कॉलेज की गतिविधियों की समीक्षा की; विधायक चैतन्य काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं सुधार हेतु निर्देशित किया

????????????????????????????????????

रतलाम 21 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम में डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे शासकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में उज्जैन संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने बैठक लेकर समीक्षा की। इस अवसर पर उपस्थित शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं सुधार के लिए निर्देशित किया। श्री काश्यप ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा रोगियों को उपचार लाभ मिले, व्यवस्था में कसावट लाई जाए। प्रतिदिन रेफर किए जाने वाले मरीजों की जानकारी का रजिस्टर संधारित किया जाए। बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बैठक में मेडिकल कॉलेज की विभिन्न व्यवस्था संबंधी कार्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। संभाग आयुक्त डॉ. गोयल ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शासन की मंशा अनुसार ज्यादा से ज्यादा रोगियों का इलाज हो आयुष्मान कार्ड का फायदा लोगों को मिले। विधायक श्री काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में आई बैंक के लिए 24 घंटे वाहन एवं डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री काश्यप ने चिकित्सालय की ब्लड बैंक को शीघ्र चालू करने तथा दवाइयां के वितरण काउंटर पर निःशुल्क दवा वितरण अंकित करवाने के निर्देश दिए।

बैठक मे मेडिकल कॉलेज की विभिन्न व्यवस्थाओं, निविदाओं आदि कई मामलों में कॉलेज के डीन को अधिकार प्रदान करने के अनुमोदन दिए गए। इनमें रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में विज्ञापन जारी करने, म्युचुअल ट्रांसफर हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने, अधिकारियों-कर्मचारियों को विदेश जाने की अनुमति प्रदान करने जैसे बिंदु सम्मिलित है।

संभाग आयुक्त डॉ. गोयल ने निर्देशित किया कि म्युचुअल ट्रांसफर के संबंध में पॉलिसी निश्चित होना चाहिए। कॉलेज की अध्ययन व्यवस्था में दिक्कत नहीं आए, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों, कर्मचारियों को विदेश जाने की अनुमति देते समय कुछ शर्तों का पालन होना चाहिए। व्यक्ति निश्चित अवधि पश्चात अपने कार्य पर लौट आए अन्यथा की स्थिति में उसकी सेवा समाप्त की जाएगी, इस संबंध में गाइड लाइन बनाई जाए। कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में शासन से किए जाने वाले पत्राचार की जानकारी डीन व्हाट्सएप के द्वारा संभागायुक्त को नियमित रूप से प्रेषित करें। बैठक में कॉलेज परिसर में अमूल मिल्क पार्लर हेतु स्थान आवंटन अनुमोदन किया गया।

बैठक में उपस्थित मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेडिकल कॉलेज के मेंटेनेंस एवं जो कमियां है, उसके बारे में लिखित रूप में डीन को अवगत कराया जाए ताकि तत्काल उन पर कार्य किया जा सके। बताया गया कि कॉलेज में आई बैंक शुरू करने के लिए शासन से 40 लख रुपए स्वीकृत हुए थे जिसके उपकरण भी खरीद दिए गए हैं। चौथी मंजिल पर आई बैंक शुरू किया जाएगा। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि आई बैंक के लिए 24 घंटे वहां एवं डॉक्टर की टीम उपलब्ध रहे। संभाग आयुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस से वाहन व्यवस्था की जा सकती है। विधायक श्री काश्यप ने यह भी कहा कि आई बैंक के लिए उनके ट्रस्ट से हरसंभव मदद दी जाएगी।

बैठक में कॉलेज में 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण, 33 किलो वाट हाई टेंशन सप्लाई लाइन केबल खरीदी, कॉलेज एवं अस्पताल विस्तार के लिए लगभग सवा 5 हैकटेयर भूमि आवंटन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। विधायक श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि कॉलेज के अस्पताल विस्तार के लिए पृथक से प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। इसके अलावा कॉलेज में आईवीएफ लैब प्रारंभ करने के लिए अनुमोदन किया गया। इसके अलावा 750 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रति बेड, बायोमेडिकल निष्पादन कॉलेज में लगाए गए 25 नग, 4 कैमरा खरीदी, 20 रेफ्रिजरेटर खरीदी का अनुमोदन भी दिया गया।

संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि कॉलेज के चिकित्सालय में स्थापित लैबोरेट्री में उपलब्ध विभिन्न जांच व्यवस्थाओं के बारे में सघन प्रचार प्रसार किया जाए, लोगों को जानकारी हो। विधायक श्री काश्यप ने आयुष्मान कार्ड का आधिकारिक लाभ आम जनता को दिलवाने तथा आयुष्मान की डाटा एंट्री व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मरीजों की भर्ती संख्या कम दिख रही है। उन्होंने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि वह अपने नियमित निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था को चेक करते रहें। बताया गया कि मेडिकल कालेज में वर्तमान में 60 पी.जी. सीट्स के लिए इस साल पी.जी. स्टूडेंट की भर्ती की जाना है। आगामी वर्ष में 28 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। संभागायुक्त डा. गोयल ने मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में सफाई व्यवस्था के प्रति संतुष्टि तथा डी. डा. जितेन्द्र गुप्ता के प्रबंधन की सराहना की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds