March 29, 2024

सांसद गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, पार्किंग स्थापना, स्पीड ब्रेकर सहित अनेक मुद्दों पर आवश्यक निर्देश दिए

????????????????????????????????????

रतलाम,25मार्च(इ खबर टुडे)। सांसद गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लेबर से जावरा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा शहर में पार्किंग स्थापना, स्पीड ब्रेकर निर्माण तथा रीजेंसी वेकेशन योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई, आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन, प्रदीप चौधरी,राजेंद्र पाटीदार, विक्रमसिंह लुनेरा, आशीष धाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, डीएसपी ट्रैफिक आदि उपस्थित थे।

बैठक में विधायक दिलीप मकवाना ने धोसवास में बाजेड़ा की ओर जाने वाले टू लेन रोड की ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने का संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। विधायक ने वहां क्रॉसिंग व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन ने आलोट-जावरा मार्ग के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वहां निर्दिष्ट स्थान पर संकेतक नहीं होने से परेशानी आ रही है।

विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने मंडी सचिव श्री मुनिया को सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया निकट भविष्य में मंडी अन्यत्र सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट की जाएगी, इसलिए मंडी में कोई बड़ा निर्माण कार्य अब नहीं होगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सातरुंडा में शुरू किए गए समस्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नेशनल हाईवे तथा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जहां भी ब्लैक स्पॉट हो, उनका सर्वेक्षण और सूचीबद्ध करते हुए निराकरण का कार्य किया जाए।

बैठक में हाउसिंग बोर्ड द्वारा रीजेंसी वेकेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गोल्ड पार्क ऑडिटोरियम, 300 बेड नवीन जिला चिकित्सालय भवन तथा ऑफीसर्स कॉलोनी का निर्माण किया जाना है जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds