रतलाम / जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 8 जनवरी, अग्निवीर वायु भर्ती की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 जनवरी से होगा
रतलाम 03 जनवरी(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 8 जनवरी 2025 को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियां के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी एवम् स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्रहियों को उनके हितलाभ वितरण किये जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, फील्ड सुपरवाईजर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक है।
इच्छुक आवेदक 08 जनवरी 2025 को समय प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
अग्निवीर वायु भर्ती की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 जनवरी से
अग्निवीर वायु की भर्ती की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को रतलाम जिले में भोपाल टीम द्वारा किया जाएगा। पब्लिसिटी ड्राइव में महाविद्यालय, पालिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई के छात्रों को सम्मिलित किया जाना है तथा एनसीसी की छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित कराना है।
जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि इसी तारतम्य में 9 जनवरी को शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में प्रातः 11.00 बजे से, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दोपहर 1.00 बजे से तथा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर 3.00 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में प्रातः 11.00 बजे से तथा शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दोपहर 3.00 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।