December 23, 2024

शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर जिला स्तरीय रोजगार मेला 16 अक्टूबर को

job

रतलाम,14 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 16 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में लगभग 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटीव, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव, एच.आर. मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेट, सेल्स एग्जीक्यूटीव, कम्प्यूटर आपरेटर, वेलनेस एडवाईजर, लेबर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर है, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में टाईगर सिक्युरिटी, जी.आर. इंडस्ट्रीज, भारतीय जीवन बीमा निगम, इप्का लेबोरेटरीज, संतोश इंटरप्राइजेस, माँ नर्मदा शिक्षा प्रचार समिति, मेडिकल प्लेसमेंट एंड एच.आर. सर्विस रतलाम, जस्ट डायल, स्काई इंटरप्राईजेस, नवभारत फर्टीलाइजर, शिवशक्ति एग्रीटेक, पारिक इलेक्ट्रीकल इंडस्ट्रीयल इंदौर, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. भोपाल, फिनो पेमेन्ट बैंक मंदसौर आदि हैं।

इच्छुक आवेदक 16 अक्टूबर को प्रातः 10.00 से 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज के फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति व बायोडाटा के साथ उपस्थित हों।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds