mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जिला प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का रतलाम में भ्रमण, लेंगे समीक्षा बैठक

रतलाम, 23 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग लोक परीसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह आगामी 28 अगस्त को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 28 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे रतलाम आएंगे।

प्रभारी मंत्री डॉ शाह प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:00 तक रतलाम सर्किट हाउस में मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 तक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 5:00 बजे से 6:00 तक रतलाम में हिम्मत कोठारी के निवास श्र कमल जैन के निवास पर भेट तथा संघ कार्यालय में सौजन्य भेट करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन शाम 7:50 बजे रतलाम से मेघनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 24 अगस्त को जिले के जावरा आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री 24 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे जावरा के विश्रामगृह आएंगे। वे दोपहर 12:30 बजे जावरा के पिपलोदा रोड स्थित द ग्रैंड पद्मा रिजॉर्ट में मध्य प्रदेश ग्रामीण उपभोक्ता कल्याण संघ के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के पश्चात इसी दिन उपमुख्यमंत्री भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Back to top button