January 11, 2025

जिला बदर युवक को थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

aaropi

रतलाम,14 जुलाई (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को जिला बदर युवको को चैक कर पकडे जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई एवं हाट की चौकी प्रभारी उनि मुकेश सस्तिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर की टीम बनाकर जिला बदर व्यक्तियो की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सुचना मिली कि थाना हाजा का जिला बदर आरोपी इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरैशी निवासी सुभाष नगर घाटी रतलाम का उसके घर पर आया हुआ है। सूचना पर हाट की चौकी प्रभारी उनि मुकेश सस्तिया के साथ टीम बनाकर आरोपी इसरार उर्फ उकड़ी के घर के सामने पहुंचे। जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरैशी उम्र-34 साल निवासी सुभाष नगर घाटी रतलाम का होना बताया।

आरोपी इसरार को न्यायालय जिला दण्डाधिकारी रतलाम के जिला बदर प्रकरण क्रमांक 067/जिला बदर /2023, दिनांक 11.03.2023 को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 कि धारा-05 के अन्तर्गत एक वर्ष कि कालावधि के लिए जिला रतलाम की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जिले उज्जैन/आगर/धार/झाबुआ/मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने का आदेश पारित किया था।

उक्त आदेश के पालन में दिनांक-15.03.2023 को अनावेदक इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरैशी को रतलाम जिले की राजस्व सीमा से बाहर छोड़ा गया था। परन्तु अनावेदक इसरार उर्फ उकड़ी द्वारा जिला दण्डाधिकारी रतलाम के उक्त आदेश की अवहेलना की गयी। उक्त कृत्य आरोपी इसरार उर्फ उकड़ी का म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-14,15 का अपराध घटित पाया जाने से आरोपी इसरार को समक्ष पंचान विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 430/23 धारा 14,15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया है ।

आपराधिक रिकार्ड
1 अप. क्र. 326/11.07.17 धारा 25 आर्म्स एक्ट
2 अप. क्र. 420/25.09.18 धारा 294,323,506,34 भादवि
3 अप. क्र. 484/30.09.19 धारा 49-ए आबकारी एक्ट
4 अप. क्र. 587/06.10.21 धारा 294,323,324,307,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
5 अप. क्र. 430/13.07.23 धारा 14,15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990

सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री दीपक कुमार मंडलोई, उनि मुकेश कुमार सस्तीया, सउनि के.के. पटेल, का.प्र.आर. 568 हेमेन्द्रसिंह आर. 738 मनोहर व आर. 495 गोपाल आंजना आदि एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed