mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Collector order: जिले में पांच आदतन आरोपियों को किया जिला बदर

रतलाम,08 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले में आदतन अपराधियों पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत पांच आरोपियों को जिला बदर किया है। आरोपियों को रतलाम सहित पांच जिलों में प्रवेश से प्रतिबंध रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना बिलपांक अंतर्गत ग्राम सुराना निवासी मयूर पिता इकबाल खां को 1 वर्ष, पुलिस थाना ताल अंतर्गत खटीक गली ताल निवासी वसीम उर्फ केटली पिता सलीम को 6 माह की अवधि, पुलिस थाना माणकचौक अंतर्गत मराठों का वास निवासी जावेद उर्फ लम्बू उर्फ गमला पिता इस्माईल को 1 वर्ष, पुलिस थाना बिलपांक अंतर्गत ग्राम सुराना निवासी शेर अली उर्फ शेरू पिता मैहर अली को 1 वर्ष, पुलिस थाना सैलाना अंतर्गत महालक्ष्मी गली सैलाना निवासी विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Back to top button