December 26, 2024

Election Press Conference : नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन का नवाचार,मतदान करने पर देंगे प्रशस्ति पत्र ; कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में बताया

Press Warta

????????????????????????????????????

रतलाम 16 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह नवाचार फर्स्ट टाइम वोटर को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है ताकि मतदान के प्रतिशत को भी बढ़ाया जा सके। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने एक प्रेसवार्ता में दी। मीडिया को जिले में विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष में पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा भी उपस्थित थे।

पत्रकारों से चर्चा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ऐसे मतदान केंद्रों पर इस बार फोकस किया जाएगा जहां पिछली वर्षों में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा है। नवाचार के तहत पांचों विधानसभाओं के ऐसे 10-10 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले नवीन मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मिलने वाले इस एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट का उद्देश्य अधिक मतदान को प्रोत्साहित करना है। लोकतंत्र के महत्व को प्रतिपादित करने के साथ हमारा प्रयास है कि जिले में आधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके अलावा प्रत्येक मतदान दल का अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने पर स्वागत भी किया जा रहा है।

निर्वाचन व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के साथ डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। मतदान दलों को मतदान पश्चात मतदान सामग्री के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रहेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 15 से 20 काउंटर लगाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए रतलाम जिले में 2356 पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसमें एसएएफ की 5 कंपनियां आई हैं। इसके अलावा हरियाणा होमगार्ड के 635 जवान, आईटीबीपी की एक कंपनी, गुजरात से होमगार्ड और सीआईएसएफ की चार कंपनी भी आई हैं। स्ट्रांग रूम सुरक्षा सीआरपीएफ के पास है। पीएचक्यू से 134 जवान आए हैं, साथ ही जिला पुलिस बल से 300 होमगार्ड है। जिले में 1416 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 113 सेक्टर मोबाइल दल रहेंगे वे पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे किसी भी घटना पर कार्रवाई करेंगे। 21 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है जो नाम के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करेंगी। जिले में सीमावर्ती क्षेत्रों पर निगरानी के लिए 21 एसएसटी तथा 21 एफएसटी टीमें कार्यरत है। जिले के 334 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ‘केन्द्रीय पुलिस बल तथा गुजरात पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। यहां सीसीटीवी लगाए गए हैं और माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

निर्वाचन के दौरान ईवीएम वीवीपीट मशीनों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी मशीन के खराब होने की स्थिति में उपयोग में लाने हेतु सेक्टर ऑफिसर के पास एक रिजर्व मशीन रहेगी। इनके अलावा भी अतिरिक्त मशीन रिजर्व में रखी गई हैं जो किसी भी मशीन के खराब होने की दशा में उपयोग की जा सकेंगी। रतलाम जिले में 160 वूमेन आर्गनाइज्ड बूथ भी बनाए गए हैं जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं हैं। इनके साथ ही केवल दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ऑपरेट होने वाले भी एक-एक मतदान केंद्र सभी विधानसभाओं में हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds