December 24, 2024

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का जिले में हर्षोल्लास के साथ वितरण प्रारम्भ किया गया

Ladli_Bahna_Alot

रतलाम,01जून(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का बहनों को वितरण जिले में ढोल, ढमाकों एवं हर्षोल्लास के साथ गुरुवार से प्रारम्भ किया गया। पूरे सप्ताह स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा।

योजना के प्रारम्भ अवसर पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, श्रीमती संगीता चारेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहनों के घर पहुंचकर खुशी के साथ स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

जनप्रतिनिधियों ने स्वीकृति पत्रों के वितरण के साथ-साथ योजना के सम्बन्ध में भी बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की इस अभिनव योजना को बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमारी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है।

यह योजना न सिर्फ बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी, बल्कि उनके जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक भी सिद्ध होंगी। बहनों को बताया कि इस योजना के माध्यम से उनके खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपए और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचा रहे हैं ताकि बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, परेशान न होना पड़े।

विधायक दिलीप मकवाना ने ग्राम अम्बोदिया में बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान राजाराम गुर्जर, आनन्दीलाल राठौड, भरत पाटीदार आदि उपस्थित थ्ो। विधायक श्री मकवाना ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है, जिसे वे अपने क्ष्ोत्र में लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए जन्मदिन मना रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई द्वारा ग्राम भूतेडा में लाडली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने शिवगढ, सरवन आदि स्थानों पर लाडली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने आलोट क्ष्ोत्र में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।

जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत रामगढ़ में स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बद्रीलाल चौधरी रहे। कार्यक्रम में सरपंच सीताबाई, उपसरपंच श्री सुखबीरसिंह चौधरी, नोडल अधिकारी वीरसिंह डोडियार, पंचायत सचिव सुकलाल मुनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा जाट, मोबिलाइजर चरणसिंह रामा मीणा, समरथ खराड़ी, चरणसिंह खराड़ी तथा बड़ी संख्या में लाडली बहना उपस्थित थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds