Equipment confiscated/35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने के उपकरण जब्त
रतलाम,01 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल. मांडरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे
सतत अभियान के तहत 30 सितम्बर को वृत्त परगना में ग्राम झरखेड़ी थाना बिलपांक में शंकर के निवास से चालू हाथ भट्टी से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने के उपकरण तथा मुकेश पिता गोवर्धन के कब्जे से 15 लिटर हाथ भट्टी ज़ब्त कर 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत प्रभारी चेतन वैद द्वारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मदिरा एवं उपकरण का अनुमानित मूल्य 9000/- है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े का सराहनीय योगदान रहा ।