December 27, 2024

first dose of vaccine/वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के बाद दूर हुई तीन साल पुरानी बीमारी

rtm vac

रतलाम,03 सितंबर(इ खबर टुडे)।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम शुक्रवार को जिले के आदिवासी अंचल में भ्रमण के दौरान ग्राम देवापाडा पहुंचे, वहां उपस्थित मांगू पिता बद्दा भूरिया ने कलेक्टर को खुशी-खुशी बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद उसकी तीन साल पुरानी बीमारी भी खत्म हो गई है।

55 वर्षीय मांगू ने कहा कि वह तीन वर्ष से शरीर में सूजन, सिरदर्द, जोडों के दर्द से परेशान था। उसे उठने-बैठने में परेशानी आती थी।

हाथ में लाठी लेकर जैसे-तैसे चल पाता था परन्तु 15-20 दिन पूर्व जब उसको वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया तो उसके बाद उसकी सभी परेशानियां दूर हो गई हैं, बीमारियां खत्म हो गई हैं। अब वह पूर्णत स्वस्थ है और लाठी के सहारे की भी जरुरत नहीं रही।

कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मांगू को दूसरा डोज भी समय पर लगवाने के लिए कहा। साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की समझाईश दी। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच प्रफुल्ल डामोर मोबाइल नम्बर 70891 28635 भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds