समसंग गलेक्सी एस24 और एस24 प्लस में छूटएस24 में 4000एमएएच क्षमता वाली बैटरी

Samsung users:पिछले साल आई गलेक्सी एस24 सीरीज के डिवाइसेज सस्ते हो गए हैं। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर गलेक्सी एस 24 और गलेक्सी एस24 प्लस दोनों को खास डिस्काउंट के बाद सस्ते में लिस्ट किया है। इस साल गलेक्सी एस25 सीरीज लॉन्च की है। इसलिए समसंग गलेक्सी एस24 (मार्बल ग्रे) को अमेजन पर अब 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए अब 56,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा गलेक्सी एस24 प्लस (कोबाल्ट वॉयलेट) के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट को बड़ी छूट के साथ 59,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में दोनों डिवाइसेज के बीच 3000 रुपये से कम का अंतर बचा है।
बेहतर विकल्प हो सकता है गलेक्सी एस24
गलेक्सी एस24 प्लस में 6.7 इंच का एमोलेड 120एचजेड रिफ्रेश रेट एलटीपीओ डिस्प्ले क्यूएचडी रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड गलेक्सी एस24 में 6.1 इंच का डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में ही बैक पैनल पर 50 एमपी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और अच्छी परफॉर्मेस के लिए इन दोनों में ही इक्सीनस 2400 प्रोसेसर दिया गया है।
गलेक्सी एस24 प्लस में फास्ट चार्जिंग
गलेक्सी एस24 प्लस में 45 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग मिलती है। दोनों ही फोन्स में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं और यूएफएस 4.0 स्टोरेज दिया गया है। अगर आपको कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन की तलाश है तो एस24 अच्छा प्रीमियम ऑप्शन मिल सकता है और प्लस वेरियंट बड़ा डिस्प्ले, बेहतर फास्ट चार्जिंग और बैटरी जैसे फायदे मिलते हैं। एस24 में 4000एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 25 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।