December 27, 2024

स्वच्छ रतलाम ? शहर मे जगह-जगह फ्लेक्स बैनर व रंगोली बनाकर गंदगी साफ़ नहीं होगी,स्वच्छता को अपनाना भी होगा : आदर्श नगरवासी

clean ujjain

रतलाम,04 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर मे जगह-जगह फ्लेक्स बैनर व रंगोली बनाकर समस्या हल नहीं होगी स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है यह स्लोगन लिख कर गंदगी स्वयं दूर नहीं होगी। उक्त बात शहर के आदर्श नगर के रहवासियों द्वारा मातृशक्ति की आवाज के रूप में रतलाम नगर से की गई ।

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 09 आदर्श नगर मे 8 से 10 दिनों मे कचरा गाड़ी एक बार आती है। जिसके कारण क्षेत्र के रहवासी लम्बे समय तक कचरा घर में संग्रहित करना पड़ता है। जिसकी वजह से आमलोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस विषय में रहवासियों ने कई बार नगर निगम के लगभग सभी अधिकारियों के सामने निवेदन व चर्चा के रूप में रखा गया लेकिन लम्बे समय के बाद भी कोई हल नहीं निकला ।

क्षेत्रवासी नगर निगम के सभी अधिकारियों से एक ही सवाल है कि महिने मे 3 से 4 बार कचरा गाड़ी आती है शेष दिन कालोनीवासी कचरा कहाँ फेके महामारी अलग फेल रही है। घरों में कितने दिनों तक कचरा एकत्र किया जाये। क्षेत्रवासियो ने बताया कि वार्ड क्रमांक 09 मे निजी हास्पिटल व गार्डन भी है जहा कचरा गाड़ी नियमित जाती है ,किन्तु कालोनी वासियों के घरों का घरेलू कचरा गाड़ी नियमित नहीं आती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds