November 19, 2024

Digital torch to Ratlam : 19 जनवरी को रतलाम आएगी डिजिटल मशाल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को, गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन

रतलाम,18जनवरी (इ खबर टुडे)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 19 जनवरी को डिजिटल मशाल रतलाम आएगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मशाल के स्वागत, रैली तथा अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

खेलो इंडिया की डिजिटल मशाल 19 जनवरी को शाम 4:00 बजे झाबुआ जिले से रतलाम में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात नेहरू स्टेडियम से मशाल रैली का आयोजन होगा। मशाल रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, जेल रोड, कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्री पुल होती हुई वापस स्टेडियम में प्रवेश करेगी। रैली में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संगठन समितियों के व्यक्ति, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। नेहरू स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा जिसमें अतिथियों के उद्बोधन, मानव श्रंखला निर्माण आदि आयोजन होंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि रैली में अधिकाधिक रुप से सम्मिलित होकर सफल बनाएं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार रतलाम में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को होगा। रतलाम शहर एसडीएम संजीव पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 के प्रत्येक मतदान केंद्र पर समारोह का आयोजन होगा।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन
आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। रतलाम मुख्यालय पर भारत पर्व के तहत भोपाल के श्री तारीक अंसारी तथा उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। उज्जैन के श्री हरि हरेश्वर पोद्दार एवं दल द्वारा मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर ने शपथ दिलाई
राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण आयोजन कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा आदि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प पर अपने हस्ताक्षर किए गए।

You may have missed