December 25, 2024

Dharmamay /उज्जैन को मिला नया धर्ममय रेलवे स्टेशन भवन,भवन के बाहर शिवलिंग

ujjain

ज्जैन,26फरवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। रेलवे स्टेशन के बाहर 10 करोड़ रुपये की लागत से नया तीन मंजिला भवन का शनिवार को लोकार्पण किया गया। तीन मंजिला भवन को धर्ममय स्वरूप दिया गया है।भवन के बाहर विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है तथा भवन की छत पर शिखर बनाया गया है। निर्माण को ऐसा रूप दिया गया है, जिससे यात्रियों को लगे कि वे धर्मनगरी में आए हैं।

रेलवे स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन एवं रतलाम मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता मौजूद थे । उज्‍जैन की धार्मिक महत्‍ता को देखते हुए इस तीन मंजिला भवन के फसाड(भवन का बाहरी अग्रभाग) को महाकाल मंदिर के स्‍वरूप में बनाया गया है तथा बाहरी परिसर को आकर्षक शिवलिंग तथा पेंटिंग से सौंदर्यीकृत किया गया है ।

नए भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम तल पर टिकट विंडो, प्रथम श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, वेटिंग हाल बनाया गया है, दूसरी मंजिल पर कार्यालय के अलावा रिटायरिंग रूम बनाए गए हैं। तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के लिए रिटायरिंग रूम व कांफ्रेंस हाल का भी निर्माण किया गया है।आम जनताएवं यात्रियों को स्‍टेशन के पास ही ठहरने एवं खाने के साथ अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए सर्वसुविधा युक्‍त उज्‍जैन स्‍टेशन परिसर के पास तीन मंजिला व्‍यावसायिक भवन का निर्माण किया गया है।

इसमें वातानूकुलित प्रतीक्षालय,वीआईपी लाउंज, ठहरने के लिए कमरे , खानपान की सुविधा सहित आम जनता के उपयोग से संबंधित अन्‍य सेवाएं भी उपलब्‍ध होगी।इस भवन के निर्माण की स्‍वीकृति उज्‍जैन की धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक महत्‍ता को ध्‍यान में रखते हुए वर्ष 2018-19 में लगभग 10 करोड़ की लागत से दी गई थी। पूरी तरह सुसज्जित इस भवन का उद्घाटन कर रेलवे ने व्‍यावसायिक उपयोग के लिए आरंभ कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds