October 15, 2024

विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा में बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की गई

रतलाम,11फरवरी (इ खबरटुडे)। बुधवार को विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा जनपद जावरा के सभागृह में बैठक लेकर की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल धोटे , जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक द्वारा प्रधानमंत्री सड़क, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आपस में बैठकर विकास खंड जावरा विकासखंड पिपलोदा क्षेत्र के ग्रामों की 3 किलोमीटर की परिधि के सड़कों के प्रस्ताव 15 दिवस की अवधि में 26 फरवरी तक विभागीय बजट के माध्यम से तैयार कर प्रस्तुत करें ।

विकासखंड पिपलोदा के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल स्थिति की समीक्षा की गई वर्तमान में पिपलोदा ब्लॉक के 12 विद्यालयों में शौचालयो की मरम्मत की आवश्यकता है इसी प्रकार जावरा विकासखंड के 15 विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है इस संबंध में एसडीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि दो दिवस में दोनों ब्लॉकों के उन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं जहां शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था नहीं है ।

प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों के संधारण की समीक्षा की गई, वर्षा ऋतु के पूर्व कितनी सड़कों का संधारण किया जाना है उनकी सूची 3 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

पीआईयू के कार्यों की समीक्षा की गई, विभागीय अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी दी अधिकारी आवास निर्माण से अवगत कराया गया अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी दी गई वर्तमान में विभाग के चार कार्य हैं जिसमें से दो कार्य अप्रारंभ है, तथा जावरा शहर में रेलवे समपार क्र.177 रेलवे ब्रिज की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जावरा के कार्यों की समीक्षा की गई, विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। आदिवासी विकास योजना अंतर्गत चार कार्य स्वीकृत है तथा सांसद निधि के दो कार्य, योजना स्वास्थ्य मिशन के तीन कार्य, तथा धर्मस्व मद का एक कार्य व आयुष विभाग का एक कार्य स्वीकृत है।

जनपद केंद्र जावरा के कार्यों की समीक्षा की गई, विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विभाग के अंतर्गत चल रही गतिविधि निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश व मध्यान भोजन आदि की जानकारी दी गई तथा विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों की जानकारी दी, जिसमें से तीन निर्माण कार्यों में धारा 92 के अंतर्गत कार्यवाही प्रचलित है, तथा चार निर्माण कार्य अप्रारंभ है। जनपद शिक्षा केंद्र पिपलोदा के कार्यों की समीक्षा की गई, विभागीय अधिकारी द्वारा विभाग के अंतर्गत चल रही गतिविधि व निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया विभाग के अंतर्गत कुल 8 निर्माण कार्य है, जिसमें दो कार्योंपर वसूली की कार्रवाई प्रचलित है, तथा एक कार्य की वसूली की गई।

लोक निर्माण विभाग जावरा के अंतर्गत कुल 5 निर्माण कार्य चल रहे हैं मावता कालूखेड़ा मार्ग में नाली निर्माण का प्राक्कलन में प्रावधान अनुसार नाली निर्माण करवाए जाने के निर्देश दिए गए तथा शेष निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जल संसाधन विभाग के कार्य की समीक्षा की गई, विभागीय अधिकारी द्वारा विभाग के निर्माणाधीन 9 कार्यों जिनमें 6 तालाब व 3 बैराज की प्रगति से अवगत कराया गया तथा पिपलोदा ब्लॉक में दो कार्य इंद्रपुरी बैराज व मजून तालाब की प्रगति से अवगत कराया। जावरा एवं पिपलौदा ब्लाक डार्क झोन में आते है मन्दसौर जिले की नगर परीषद को पानी सप्लाई की कार्य योजना निरस्त कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई, विभागीय अधिकारी द्वारा विभाग के अंतर्गत गतिविधि की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत नलकूप खनन, क्रियान्वित नल जल योजना की जानकारी दी गई। जावरा ब्लाक में 26 में से 25 नलजल योजनाएं चालू है, तथा पिपलोदा ब्लॉक में 57 योजनाएं चालू है। सिंगल फेस पावर पंप जावरा में 3 तथा पिपलोदा में 5 है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत नल जल योजना जिसके अंतर्गत जावरा में 10 तथा पिपलोदा में 13 योजनाएं स्वीकृत है, जावरा में 6 प्रगतिरत् है व पिपलोदा में तीन प्रगतिरत है। शेष योजनाओं की निविदा प्रक्रिया प्रगति पर है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई, विभागीय अधिकारी द्वारा विभाग के अंतर्गत चल रही गतिविधि की जानकारी दी गई, जावरा शहर में 51 आंगनवाडी केंद्र भवन विहीन है तथा जावरा ग्रामीण में 22 आंगनवाड़ी भवन, भवन विहीन है। इसी प्रकार पिपलोदा में 197 आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत होकर 197 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है, तथा 41 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत होकर 41 ही संचालित है।

वन विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए वन विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई, पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभाग के अंतर्गत चल रही गतिविधि की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत उपचार, टीकाकरण बघीयाकरण, कृतिम गर्भाधान, प्राकृतिक गर्भाधान आदि की जानकारी दी गई। जावरा में 11 एवं पिपलौदा में 7 पशु चिकित्सा केंद्र संचालित है ।

उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी के बारे में अवगत कराया गया, जिसके अंतर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार की जानकारी दी गई। कोल्ड स्टोरेज एवं उनके भंडारण की जानकारी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि अपना कैलेंडर जारी कर क्षेत्र के कृषकों को अवगत कराएं तथा क्षेत्र में फल विस्तार एवं भण्डार के लिए कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

एमपीईबी के विभागीय अधिकारी से जावरा एवं पिपलौदा ब्लाक के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट एवं नलजल योजना कनेक्शन काटे गए थे की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत द्वारा कराई जा रही है, जिसके फलस्वरूप् वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट व नलजल योजना के कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं।

खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई, विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जावरा एवं पिपलौदा क्षेत्र में पात्रता पर्ची वितरण 98 प्रतिशत् किया जा चुका है वर्तमान में कोई समस्या नहीं है।

ब्लाक मेडिकल ऑफिसर पिपलौदा द्वारा विभाग के अंतर्गत गतिविधि के बारे में बताया गया, 03 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी दी तथा शेष उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, कि जानकारी दी गई।

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण रतलाम द्वारा विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य जावरा एवं पिपलौदा ब्लाक के कार्यों की जानकारी दी गई। स्टेट कनेक्टीविटी व एम.पी.आर.सी.पी. योजना अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। विधायक द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रगतिरत् कार्यों को वर्षा काल के पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा जिन मार्गो की मरम्मत की जाना है उनके मरम्मत के कार्य भी वर्षा ऋतु के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जनपद पंचायत जावरा के अंतर्गत विधायक मद के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। तंबोलिया पेयजल टंकी निर्माण की जानकारी संबंधित उपयंत्री अर्पित खरे द्वारा नहीं दी जा सकी, जिस पर संबंधित उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

संबल योजना अन्तर्गत 6 सितंबर 2020 तक के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है, वर्तमान में स्वीकृत प्रकरण की राशि शासन द्वारा भुगतान की जाना है। पिपलोदा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विधायक मद के प्रगतिरत् कार्यों की जानकारी दी गई। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक में इस बैठक का पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

You may have missed