mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विवेक नागर और एपीसी मुकेश राठौर निलंबित

रतलाम ,06 सितम्बर (इ खबर टुडे)।कलेक्टर राजेश बाथम ने विकासखंड रतलाम के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक विवेक नागर को निलंबित किया है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री नागर 48 घंटे से अधिक अवधि के लिए न्यायिक अभिरक्षा में रहे हैं इसलिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत श्री नागर को निलंबित किया गया है।

वही कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जिला शिक्षा केंद्र के ए पी सी मुकेश राठौर को निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार श्री राठौर का कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध होने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है।

Back to top button