December 24, 2024

आयुष विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को दिया उपचार

anil ji mehta

रतलाम,29मई(इ खबर टुडे)। भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल (म.प्र.) के निर्देशानुसार,जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवशी जी के निर्देशन में, जिला आयुष कार्यालय रतलाम के द्वारा ग्राम धामनोद में आज विकास खंड स्तरीय आयुष मेले एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओ.पी. एस. भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति लाला बाई शम्भू लाल जी,रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जनपद अध्यक्ष दुर्गा बाई डिंडोर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, नगर के समस्त पार्षद गान, उपस्थित थे। श्री भदौरिया के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। समस्त अतिथियों का स्वागत ओषधि पोधो से किया गया। आयुष मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लोगो को उपचार दिया गया।

मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क औषधि पौधों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 651 रोगियों ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया । मेले में जन सामान्य को आयुर्वेद दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण आहार, एवं सामान्य रोगों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी गयी। देवारण्य योजना के अन्तर्गत मेले में जनसामान्य को विभिन्न रोगों में स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई तथा निशुल्क औषधि पौधों का वितरण भी किया गया।

मेले में आये हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न रोगानुसार योगाभ्यास की जानकारी भी दी गयी । मेले में लाभार्थियों को प्रदर्शिनी के माध्यम से “आयुर्वेद आहार” के अन्तर्गत मोटा अनाज से बने अरोग्यदायी व्यंजन के गुणधर्म एवं बनाने की विधि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी, बच्चों का सुवर्ण प्राशन संस्कार किया गया एवं सुपुष्टि योग की जानकारी का प्रदर्शनी लगाई गई।

मेले मे आये लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर् एप डाउनलोड करवाया गया। मेले में “Life Style for Environment” के अन्तर्गत पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत एवं सामूहिक कर्तव्य पर आधारित जानकारी दी गयी। इस मेले में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला प्रशासन,पंचायत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान द्वारा आम जन से आयुष ओषधि का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds