November 23, 2024

रतलाम: शहर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें,परिवार की मौजूदगी के बावजूद बदमाशों ने लाखो के माल पर किया हाथ साफ़

रतलाम,14 मार्च (इ खबरटुडे)। बीते दिनों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोरो को घर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी का भय भी नहीं रहता है।ऐसी ही एक वारदात शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलीमी कॉलोनी में परिवार की उपस्थिति के बावजूद चोरी की वारदात घटित हो गई। बदमाश यहां से तकरीबन सात लाख का माल चुरा ले गए। बदमाश खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे।

चोरी की वारदात कलीमी कॉलोनी रहवासी हुसैन पिता कुतुबद्दीन रावटी वाला के मकान पर हुई। रावटीवाला परिवार घर में ही सो रहा था कि बदमाश खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में जा घुसे। देररात करीब तीन बजे के लगभग कुछ आहट होने पर हुसैन के पिता कुतुबद्दीन और दादी कुलसुम की नींद खुली। ये उठे ही थे कि बदमाशों को परिवार के जाग जाने का आभास हो गया और वे खिड़की से कूदकर भाग निकले। फरियादी के पिता और दादी ने देखा कि घर के अंदर तीन बदमाश थे, वे जब खिड़की से बाहर भागे तो बेटे को भी आवाज लगाकर जगाया। बाद में देखा तो आलमारी खुली मिली जिसमें रखी नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर गायब थे।

फरियादी ने पुलिस को बतााय कि बदमाश उसके यहां से आलमारी में रखी सोने-चांदी के पुरानी उपयोगी जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। चोरी गया सामान सात लाख कीमत का बताया जा रहा है। जेवरों में सोने की चार अंगूठी, दो डायमंड वाली अंगूठी, सोने की चार चूडिय़ां, और चांदी के सिक्के व बटन, गोल्डन पालिश वाली चांदी की आठ प्लेट चोरी गई है।

घर से एक बैग भी गायब मिला, जिसमें बदमाश जेवर और रुपये भरकर ले गए थे। आसपास की तलाश करने पर बैग रेल पटरी के पास पड़ा मिला। बहरहाल, दीनदयालनगर थाना पुलिस ने फरियादी हुसैन रावटीवाला की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला धारा 457, 380 भादवि में दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed