Demonstration : प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडीया पर अभद्र टिप्पणियां करने के मामले में कार्यवाही को लेकर युवा मोर्चा का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियों कार्यक्रम मन की बात के सौंवे एपिसोड के प्रसारण के बाद,शहर के एक कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां करने का मामला सामने आ गया। कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और शिकायत करने थाने जा पंहुचे। थाने पर युवा मोर्चा के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात के सौंवे एपिसोड को लेकर भाजपा द्वारा बडे पैमाने पर तैयारियां की गई थी। तमाम भाजपा नेता एक स्थान पर एकत्रित होकर मन की बात सुन रहे थे। मन की बात का प्रसारण समाप्त होने के बाद अचानक से कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी द्वारा सोशल मीडीया प्लेटफार्म्स पर प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने की जानकारी सामने आई।
फेसबुक पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणियों की जानकारी मिलने से युवा मोर्चा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में स्टेशनरोड थाने पर जा पंहुचे। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी तरुण अजीत जैन पोहावाला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के पक्ष में और कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। स्टेशन रोड पुलिस ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर आरोपी तरुण अजीत जैन पोहावाला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार,आरोपी तरुण जैन को गिरफ्तार कर लिया है।