December 24, 2024

DRUCC Meeting : रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में गोल्डन टैम्पल मेल को पुराने समय पर चलाने की मांग,सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

drucc

रतलाम,1 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। गोल्डन टैम्पल मेल का समय बदलकर आधी रात के बाद का समय किए जाने का मुद्दा मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में जोर शोर से उठाया गया। इस मामले को सबसे पहले इ खबरटुडे ने उठाया था।

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन डीआरएम कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 29 सदस्यों में 22 सदस्य एवं क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के 03 सदस्य उपस्थित हुए । समिति के सदस्य भाजपा नेता बलवन्त भाटी ने गोल्डन टैम्पल मेल का समय बदलने का मामला उठाते हुए कहा कि पहले यह गाडी शाम के वक्त रतलाम से दिल्ली के लिए रवाना होती थी और रतलाम सहित आसपास के अन्य कई शहरों के नागरिकों के लिए यह सबसे उपयुक्त समय था। लेकिन रेल प्रशासन ने बिना उपभोक्ताओं की चिन्ता किए इसका समय बदल दिया है। श्री भाटी ने कहा कि गोल्डन टैम्पल मेल (स्वर्णमन्दिर मेल) को फिर से पुराने समय पर चलाना चाहिए।

श्री भाटी ने रतलाम भिन्ड और ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेन सुबह 10 बजे रतलाम आती है और शाम पांच बजे तक रतलाम स्टेशन पर ही खडी रहती है। इस ट्रैन को यदि नीमच तक बढा दिया जाए तो मन्दसौर नीमच भी सीधे भिन्ड ग्वालियर से जुड जाएंगे और हजारों रेलयात्री इससे लाभान्वित होंगे।

श्री भाटी ने बैठक में रतलाम स्टेशन पर रतलाम की पहचान रतलामी सेव का विक्रय शुरु करने,एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट शुरु करने, जावरा फाटक की तरफ नई टिकट खिडकी प्रारंभ करने और आरक्षण के दौरान अंतिम स्थान के पते की अनिवार्यता को समाप्त करने जैसे मुद्दे भी उठाए।

प्रारम्भ में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस.के. मीना द्वारा 2020-2021 के लिए गठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाकार समिति एवं क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्‍ता सलाहकार समिति के सदस्यों का हार्दिक स्वागत के उपरान्त सभी अधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना परिचय दिया। परिचय के उपरांत मंडल रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति के वरिष्‍ठ सदस्‍य दिलीप पाटनी द्वारा नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकारण कार्य की स्‍वीकृति मिलने के लिए धन्‍यवाद प्रस्‍ताव का उपस्थित सभी सदस्‍यों द्वारा सर्वसम्‍मति से धन्‍यवाद प्रस्‍ताव को पारित किया।

अध्‍यक्ष मंडल रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति एवं मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता ने अपने स्‍वागत उद्बोधन में कहा कि कोरोना के दौरान भी रेलवे अपने कार्य को काफी सिद्दत एवं ईमानदारी से करते हुए यात्री परिचालन के साथ ही साथ माल ढुलाई में काफी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमें रतलाम मंडल की भूमिका भी काफी सराहनीय रही है। मंडल की उत्‍कृष्‍ट कार्यों के कारण ही रतलाम मंडल को मुख्‍यालय स्‍तर पर वर्ष 2020-21 के लिए आठ दक्षता शिल्‍ड प्राप्‍त हुए हैं। किसानों के हित में कार्य करते हुए रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे का प्रथम मंडल रहा है जिसके द्वारा किसान रेल का परिचालन किया गया। वर्तमान में रतलाम मंडल पूरी तरह विद्युतीकृत मंडल हो गया है तथा रतलाम मंडल के डॉ अम्‍बेडकर नगर से सनावद खंड को छोड़कर सभी खंडों का आमान परिवर्तन किया जा चुका है तथा इस खंड का आमान परिवर्तन कार्य भी प्रक्रियाधीन है। नीमच रतलाम खंड का दोहरीकरण हेतु केन्‍द्रीय कैबिनेट कमेटी द्वारा स्‍वीकृति मिलना रतलाम मंडल की एक बड़ी उपलब्धि है जो 29 सितम्‍बर,2021 को प्राप्‍त हुई है। मंडल रेल प्रबंधक के स्‍वागत उद्बोधन के उपरांत रतलाम मंडल द्वारा मंडल की उपलब्धियों को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से प्रस्‍तुत किया गया।

प्रेजेंटेशन के उपरांत मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने सुझाव एवं परामर्श दिए गए जिसमें इंदौर-नई दिल्‍ली वाया फतेहाबाद-रतलाम-नागदा ट्रेन शुरू करने, इंदौर-जयपुर त्रिसाप्‍ताहिक ट्रेन वाया रतलाम, फतेहाबाद-रतलाम खंड पर यात्री गाडियों का परिचालन आरंभ करने, ग्‍वालियर रतलाम एवं भिंड रतलाम एक्‍सप्रेस को नीमच स्‍टेशन तक विस्‍तार करने, रतलाम-मथुरा पैसेंजर को पुन: आरंभ करने, कोटा-नागदा पैसेंजर को रतलाम तक विस्‍तारित करने, सामान्‍य श्रेणी में आरक्षण की व्‍यवस्‍था समाप्‍त करने, वरिष्‍ठ नगारिकों के लिए रियायत पुन: आरंभ करने, गाडियों के समाप्‍त किए ठहराव को पुन: चालू करने, महू रतलाम डेमू ट्रेन को चित्‍तौड़गढ़ तक विस्‍तारित करने, इंदौर उदयपुर ट्रेन के सामान्‍य श्रेणी के कोच को अनारक्षित रूप में चलाने, इंदौर जममुतवी ट्रेन को वाया नीमच-चित्‍तौड़गढ़ चलाने, गाडियों में नियमित सफाई करवाने, यात्री गाडियों के रख-रखाव हेतु रतलाम के आस-पास पिट लाइन का निर्माण करने, रतलाम स्‍टेशन के लिए रतलाम गुड्स शेड की ओर से नया टू लेन रास्‍ते का निर्माण करने, खंडवा-धार-खरगोन-बड़वानी नई लाइन का पुन: सर्वे करने, लंबी दूरी की गाडियों में मेडिकल कोच की व्‍यवस्‍था करने, हेरिटेज ट्रेन में सांसदों/विधायकों के लिए ग्रूप बुकिंग की व्‍यवस्‍था करने, सभी गाडियों में मासिक सिजन टिकट लागू करने, इंदौर-मनमाड लाइन को शीघ्रता से पूरा करने, दिव्‍यांगजन के लिए कोच को निर्धारित स्‍थान पर लगाने एवं स्‍टेशन पर इसकी नियमित उद्घोषणा करने, छोटा उदयपुर धार को बड़वानी तक विस्‍तार करने, दाहोद स्‍टेशन पर लिफ्ट लगाने, दाहोद-रतलाम मेमू को चालू करने, नीमच-रतलाम दोहरीकरण को निर्धारित समय में किया जाय, उज्‍जैनी एक्‍सप्रेस को वाया फतेहाबाद-रतलाम नीमच तक विस्‍तारित करने, सभी स्‍टेशनों पर पार्किंग की सुविधा आरंभ करने तथा वर्तमान व्‍यवस्‍था में सुधार करने, इंदौर में महिला सुरक्षा बल जवानों की संख्‍या बढ़ाने सहित अन्‍य विषय शामिल थे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि आपके सूझावों पर विचार कर उचित निर्णय लेकर आपको सूचित किया जाएगा।

मंडल रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति की बैठक में मनोज चौधरी, दिलीप पाटनी, राजदीप परवाल, विशाल गिदवानी, कांतिलाल छाजेड़, अर्चित डागा, जितेन्‍द्र कटारिया,राजेन्‍द्र जैन, गोविन्‍द पोरवाल, संजय बाकलीवाल, गौहर मोहम्‍मद, डॉ ओमप्रकाश खंडेलवाल, दौलतराम मीना, अनिल मूथा, विशाल राजोरिया, श्रीमती अनिता राजमल जैन, बलवंत सिंह भाटी, डॉ परागभाई पंड्या, गोपाल दास अग्रवाल, सिद्धार्थ संजय शुक्‍ला, विलासभाई छिबुभाई पटेल, मिधुनराज ओट्टकंदन शामिल हुए। नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के 29 सदस्यों में से 22 सदस्य शामिल हुए तथा क्षेत्रीय रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति के सदस्‍यों में हरीशचंद्र कलाल, शिवलहरी शर्मा, एवं प्रकाश त्रिवेदी शामिल हुए ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds