January 12, 2025

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने शासन द्वारा कब्जे में ली गई मिशन हॉस्पिटल की शासकीय जमीन पर सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाये जाने की मांग

himmat kothari

रतलाम,17फरवरी(इ खबर टुडे)। शहर के बीच अब ऐसी कोई जमीन शेष नहीं है जिस पर बड़े शासकीय, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आयोजन किए जा सके.
मिशन हॉस्पिटल की साढ़े तीन एकड़ शासकीय जमीन जो को शासन ने अपने कब्जे में ली है. यह जमीन शहर के मध्य में होने से शहर के हर क्षेत्र से इसकी पहुंच आसान और सुलभ है और शासकीय होने से शासन शहर हित में इसका सदुपयोग कर सकता है .

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने शासन से मांग की है की यह जमीन शासकीय सामाजिक, धार्मिक, सांक्रतिक, राजनीतिक, आयोजन हेतु आरक्षित किया जाना चहिए ताकि बढ़ते शहर को मद्देनजर रखते हुए इस जगह का सदुपयोग सार्वजनिक हित में किया जा सके ।

श्री कोठारी ने बयान में कहा की पूर्व में जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी एवम मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान लायन्स हाल में प्रबुद्ध नागरिकों के एक कार्यक्रम में आए थे, तब मुख्यमंत्री जी ने रतलाम में साढ़े सात सौ सीट का ऑडिटोरियम की घोषणा की थी, जो अब तक नहीं बना हे ।

श्री कोठारी ने यह मांग की हे की मिशन हॉस्पिटल की इस शासकीय जमीन पर एक सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाया जाए ताकि छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम इस ऑडिटोरियम में हो सके एवम बड़े कार्यक्रम शेष बचे खुले मैदान में हो सके । श्री कोठारी ने कहा हे की यह जमीन छोटे बड़े आयोजन के लिए पर्याप्त है और आयोजन के लिए सभी सुविधा मुहिया कराई जा सकती हे।

You may have missed