RATLAM NEWS:निजी अस्पताल मरीजों से ऑक्सीजन की मांग दंडनीय अपराध,मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय निरंतर जारी,कलेक्टर श्री डाड
रतलाम,04 मई (इ खबरटुडे)। जिन निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है वे अपने मरीजों से ऑक्सीजन की मांग नहीं करें। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने निजी अस्पतालों को आगाह किया है कि यदि उनके द्वारा मरीज से ऑक्सीजन की मांग की जाती है तो अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन ऑडिट द्वारा निजी अस्पतालों की मांग चिन्हित की गई है मांग अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि अपनी क्षमता अनुसार मरीजों की भर्ती की जाए। उनकी जितनी भी बेड क्षमता है उस अनुसार प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी स्थिति में मरीज से ऑक्सीजन की मांग किया जाना कतई उचित नहीं है यह कार्य दंडनीय है।
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय निरंतर जारी
शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचारत् कोविड-19 के मरीजों को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो इस हेतु कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार मालवा व महावीर ऑक्सीजन से सिलेण्डर मेडिकल कॉलेज में पंहूचाने का कार्य प्रतिदिन निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही इस कार्य में सतत् निगरानी भी रखी जा रही है।
नगर निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय के अलावा मेडिकल कॉलेज के सुविधाघरों की सफाई के कार्य पर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सत्त निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में सेनेटाईजेशन के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त किया गया है जो मेडिकल कॉलेज के अंदर व बाहर सेनेटाईजेशन का कार्य संपादित कर रहे है।