January 6, 2025

unnatural death/रतलाम /जिले में घटित अलग अलग दुर्घटनाओं में महिला और युवती समेत पांच लोगो की मोत

postmodam

तलाम,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में बीता रविवार हादसों से भरा रहा। इस दौरान जिले के अलग-अलग पांच थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन महिलाओ और एक युवती समेत पांच लोगो की मौत हो गयी। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पहले न्यू रोड पर हुए सड़क हादसे में ग्राम तीतरी निवासी आरती पति मुकेश देवड़ा 27 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने घायल आरती को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा बीती रात आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला
बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवड़ जमुिनया में सड़क दुर्घटना में जुबेदा बी पति जमील खान 60 वर्षीय निवासी आज़ाद नगर रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ,जिनकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में रविवार रात करीब 11. 30 बजे मौत हो गई।

तीसरा मामला
सरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आम्बापाड़ा निवासी सीताबाई पति नाकु मईड़ा 62 वर्षीय खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान सीताबाई को सांप ने काट लिया। इस दौरान खेत पर मौजूद सीताबाई का बेटा हुका उन्हें अचेत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चौथा मामला
पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उम्मेदपुरा निवासी ऊषा पिता सुखराम देवड़ा 15 वर्षीय बीती रात अपने घर में सो रही थी। इस दौरान करीब सुबह 4 बजे घर में घुसे सांप ने सो रही उषा को काट लिया। उषा के शौर मचाने पर परिजन भी उठ गये। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उषा की घर में ही मौत हो गई।

पांचवा मामला
जानकारी के अनुसार जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपूरा क्षेत्र निवासी जीवन राव पिता दिनकर राव 37 वर्षीय ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात पायजन का सेवन कर लिया। जीवन की हालत बिगड़ें पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

You may have missed