Suspicious Death : डीपी ज्वेलर्स के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,तालाब से बरामद हुई कर्मचारी युवक की लाश,हत्या या आत्महत्या अभी स्पष्ट नहीं
रतलाम,12 दिसम्बर (इ खबर टुडे))। शहर के सबसे प्रख्यात ज्वेलर डीपी ज्वेलर्स के एक कर्मचारी की लाश संदिग्ध परिस्थिति में सालाखेडी के एक तालाब से बरामद हुई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का,यह अभी स्पष्ट नहीं है। स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सालाखेडी निवासी 26 वर्षीय शुभम जाट 10 दिसम्बर की रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद अपने घर से घूमने निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया। शुभम के परिजन उसका इंतजार करने के बाद उसे ढूंढने लगे और जब अगले दिन सुबह तक उसकी कोई खबर महीं मिली तो उसके परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी।
मामले ने रहस्यमय मोड तब लिया जब सोमवार को शुभम की लाश सालाखेडी के एक तालाब में तैरती हुई देखी गई। जैसे ही लोगों ने तालाब में लाश तैरते हुए देखी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे। लाश को तालाब से बाहर निकलवाया गया। इस लाश की शिनाख्त डीपी ज्वेलर्स के कर्मचारी शुभम जाट के रुप में हुई। पुलिस को शव के साथ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने शुभम की मौत के मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ताकि मृत्यु के कारण सामने आ सके। शुभम की रहस्यमय मौत को लेकर कई सवाल खडे हो रहे है। शुभम शहर के नामी ज्वेलर डीपी ज्वेलर्स की कर्मचारी था। डीपी ज्वेलर्स में कर्मचारियों को प्रताडित किए जाने की कई घटनाएं पिछले दिनों में सामने आती रही है। डीपी ज्वेलर्स में काम करने वाले कर्मचारियों का आर्थिक शोषण और प्रताडना एक सामान्य बात हो चुकी है। इस संस्थान में काम करने वाले अनेक लोग समय समय पर इस तरह की शिकायतें करते रहे हैैं। 26 वर्षीय शुभम की मौत के पीछे कहीं डीपी ज्वेलर्स की प्रताडना का कोई रोल तो नहीं। पुलिस को इस एंगल पर भी जांच करना चाहिए।
देश /प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े इ खबर टुडे के साथ
जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
click on-
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93