December 27, 2024

death of the accused/6 साल की बच्ची के रेप और मर्डर के आरोपी की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव,सोशल मीडिया पर पुलिस को ‘सलामी’ दे रहे लोग

design

हैदराबाद,16 सितंबर (इ खबरटुडे)।तेलंगाना में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी और हत्या के जिस आरोपी की पुलिस को तलाश थी, वह मर गया है। वांछित आरोपी जनगांव जिले में एक रेल पटरी पर गुरुवार को मृत पाया गया।

पुलिस इसे बड़े पैमाने पर खोज रही थी, वहीं तेलंगाना के लेबर मिनिस्टर ने कहा था कि आरोपी का एनकाउंटर करके मारा जाएगा। बता दें कि नौ सितंबर की शाम को सैदाबाद में आरोपी ने बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार था।

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव पर पहचान चिह्नों के सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान की गई। रेड्डी ने कहा, ‘सिंगारेनी कॉलोनी में बाल यौन उत्पीड़न एवं हत्या का आरोपी घनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर मृत पाया गया। मृतक के शरीर पर पहचान चिह्नों (टैटू) के सत्यापन के बाद यह घोषित किया गया।’

जनगांव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घनपुर थाने में पटरी पर एक शव पाया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब पौने नौ बजे पटरी पर यह शव देखा, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि आरोपी 30 वर्षीय पी राजू ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। हालांकि, अब तक पुलिस ने कन्फर्म नहीं किया है कि आखिर आरोपी की मौत कैसे हुई।

राजू ने नौ सितंबर की शाम यहां सैदाबाद में बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। उन्होंने दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। आरोपी को पकड़ने के लिए हैदराबाद पुलिस ने नौ टीमें गठित की थी औ टैटू वाली तस्वीर भी शेयर किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम भी रखा था। वहीं, मंगलवार को तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद बलात्कार मामले के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds