December 24, 2024

Attempt To Murder : रतलाम में दलित युवकों पर आधीरात को जानलेवा हमला,सात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

jhagda

रतलाम,24 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर के बरगुण्डों का वास इलाके में आधी रात को कुछ दलित युवकों पर दूसरे संप्रदाय के युवकों ने चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए,जिनमें से एक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास और एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि इस इलाके के कुछ मुस्लिम युवक नशे के कारोबार में लिप्त है और इसी वजह से यह वारदात की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,बरगुण्डों का वास निवासी 19 वर्षीय चेतन पिता बलराम वर्मा अपने दोस्तो हर्ष पिता दिलीप पंवार 21 और रोहित पिता विनोद वर्मा के साथ रात करीब साढे ग्यारह बजे बरगुण्डों का वास के चौराहे पर खडा था कि तभी आरोपी शादाब पिता शाहिद हुसैन 21 नयापुरा,सलमान,लादेन शाहनवाज उर्फ कालू पिता बाबू शाह,अनिक,इमरान पिता इरफान खान और शोएब पिता एहमद कुरैशी तथा कुछ अन्य लोग मोटर सायकिलों पर सवार होकर आए और चेतन व उसके साथियों को जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए उन पर चाकूओं से हमला कर दिया। उनके इस हमले में चेतन वर्मा को गंभीर चोटें आई,जबकि हर्ष पंवार को भी चाकू के वार लगे।

जानलेवा हमला होने पर चेतन के दोस्त उसे लेकर जिला अस्पताल पंहुचे। जिला अस्पताल की पुलिस चौकी से सूचना मिलने पर माणकचौक थाने के पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पंहुचे। चेतन की रिपोर्ट पर माणकचौक पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 तथा एससीएसटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

इस मामलें में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुस्लिम समाज के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इलाके में नशे का कारोबार किया जा रहा है। क्षेत्र के समाजसेवी हीरालाल वर्मा ने बताया कि कुछ युवक नशे की पुडियाएं बेचते है। इस घटना मेंं भी इन्ही तत्वों का हाथ हो सकता है। पुलिस को नशे के कारोबार से जुडे तत्वों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करना चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds