December 28, 2024

देवास वन विभाग की कार्यवाही में दबंग नेता के यहां दबिश,50 हजार की लकडी,50हजार के उपकरण जब्त,मौके से दो आरोपी गिरफ्तार

baglii

ज्जैन,04 सितंबर(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)।संभाग के देवास जिले के बागली वन परिक्षेत्र अंतर्गत दबंग हिंदूवादी नेता के यंहा वन विभाग ने छापा मार कार्यवाही की है। इसमें 50 हजार की लकड़ी ओर 50 हजार के उपकरण जब्त करते हुए 2 आरोपियों को मौके से हिरासत मैं लेकर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग और जिला प्रशाशन द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है एक दिन पूर्व कांटा फोड़ क्षेत्र में दबंग परिवारों से लगभग 24 एकड़ वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई वहां पुलिस विभाग वन विभाग एवं राजस्व विभाग का संयुक्त अभियान था।शनिवार को बागली में इसी तर्ज पर पुंजापुरा एवं बागली रेंज से जुड़े अधिकारी एवं वन विभाग स्टाफ की मदद से बागली मुख्यालय के बहुत ही नजदीक हिंदूवादी संगठन से जुड़े दबंग भाजपा नेता के यहां मुखबिर की सूचना पर छापा डाल कर 50 हजार से अधिक की लकड़ी और 50,हजार रु से अधिक के उपकरण जप्त कीये है ।

देवास जिला वन मंडल अधिकारी पी.एन.मिश्रा के निर्देशन मैं बागली उप वन मंडल अधिकारी अमित सोलंकी, के मार्गदर्शन मे क्षेत्रीय रेंजर कु.मुस्कान शिवहरे द्वारा गठित दल ने बड़ी कार्रवाई की गई गठित दल में शामिल वन परिक्षेत्र अधिकारी बागली, बी.एस.सिकरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जिनवानी के नेतृत्व में शनिवार को छतरपुरा निवासी दयाराम पिता देवीसिंह पाटीदार, के यहॉ जप्ती की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में मौके से दो आरोपी जो वहीं पर लकड़ी छीलाई का कार्य करते थे , मुकेश पिता रायसिंह जाति केरकू नि.कूपगॉव एवं भूरा पिता इंदरसिंह जाति भील निवासी टिमारानिया (गोपालपुर) को गिरफ्तार किया गया तथा सागवान चिरान नग 123 घ.मी.-0.779 कीमत-42455/-रू. व लटठे नग 76 घ.मी.1.834 एवं 1 नग कटर मशीन, 1 नग विधुत मोटर बडी, 1 नग विधुत मोटर छोटी, 1 नग हाथ मशीन पेड काटने की एवं समस्त सुतारी सामान जप्त कर म.प्र.वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 एवं म.प्र.वनोपज (जैव विविधता का संरक्षण एवं पौषणीय कटाई) नियम 2005 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक-165/06 दिनांक-04.09.2021 को दर्ज किया गया।

पूर्व में भी इसी अपराधी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक-165/05 भी दर्ज किया गया था। सम्पूर्ण जप्ती कार्यवाही में वन परिक्षेत्र बागली, जिनवानी एवं पुंजापुरा का वन स्टॉफ सम्मिलित था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds