December 24, 2024

Cyber Forensic Lab : रतलाम सहित प्रदेश के तेरह रेंज मुख्यालयों पर स्थापित होगी सायबर फोरेन्सिक लैब,आसान होगा सायबर अपराधों पर नियंत्रण

cyber lab

रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बदलते समय के साथ साथ सायबर अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है,लेकिन इन पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। प्रदेश में अब तक केवल एक सायबर फोरेन्सिक लैब है। लेकिन अब प्रदेश के रतलाम सहित तेरह रेंज मुख्यालयों पर सायबर फोरेन्सिक लैब्स स्थापित की जा रही है,जिससे सायबर अपराधों पर नियंत्रण करने में काफी आसानी हो सकेगी।

डीआईजी सुशान्त सक्सेना ने बताया कि सायबर अपराधों से निपटने और उनके अन्वेषण के लिए पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हुआ करते थे। मैदानी स्तर पर सायबर फोरेन्सिक लेब की अनुपलब्धता के चलते किसी मोबाइल या क्म्प्यूटर के डिलीट किए गए डाटा को फिर से हासिल करना या डाटा से की गई छेड़छाड का पता लगाने जैसे काम करना बेहद मुश्किल होता था और इसके लिए उपकरणों को सायबर फोरेन्सिक लैब भेजना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश के प्रत्येक रेंज मुख्यालय पर सायबर फोरेन्सिक लैब खोलने की योजना बनाई गई है।

डीआईजी श्री सक्सेना ने बताया कि उक्त कार्य पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में मैदानी स्तर पर सायबर फोरेन्सिक अन्वेषण के लिए महंगे सायबर फोरेन्सिक टूल्स खरीदे गए है। इन उपकरणों को रतलाम समेत तेरह रेंज मुख्यालयों की सायबर फोरेन्सिक लैब्स में स्थापित किया जाएगा।

श्री सक्सेना ने बताया कि सायबर फोरेन्सिक लैब में कार्य करने के लिए रेंज मुख्यालयों के सायबर सेल में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यालय ने प्रत्येक रेंज मुख्यालय में सायबर फोरेन्सिक लैब की स्थापना के लिए निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों के परिपालन में रतलाम में भी लैब स्थापना की तैयारियां की जा रही है। रतलाम सायबर सेल के कर्मचारी को प्रशिक्षण लेने के लिए भी भेजा जा चुका है। यह लैब प्रारंभ हो जाने के बाद मोबाईल और कम्प्यूटर जैसे डिजीटल उपकरणों की क्लीनिंग,इमेंंिजग,डाटा रिट्रिव करने जैसे कार्य रतलाम मेंही किए जा सकेंगे। श्री सक्सेना ने बताया कि इस तरह की सायबर फोरेन्सिक लैब रतलाम के साथ साथ इन्दौर,ग्वालियर,जबलपुर,उज्जैन,चम्बल,रीवा,बालाघाट,शहडोल,छिंदवाडा,खरगोन,सागर और होशंगाबाद में स्थापित की जाएगी। रतलाम में बनाई जा रही लैब की तैयारियों का निरीक्षण इन्दौर सायबर सेल के डीएसपी द्वारा किया जा चुका है। श्री सक्सेना ने बताया कि यह लैब जल्दी ही काम करने लग जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds