Curfew Violation :कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर रतलाम,जावरा और सैलाना में कुल नौ प्रकरण दर्ज
रतलाम,04 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है,इसके बावजूद भी कुछ लोग इसे गंभीरता ने नहीं ले रहे है और लगातार कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे है। पुलिस ने रतलाम जावरा और सैलाना में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में नौ व्यक्तियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सैलाना में आरोपी नन्दकिशोर पिता किशन कसेरा 42 वर्ष कोरोना कर्फ्यू के बावजूद अपनी किराना दुकान खोल कर लोगों की भीड लगाए हुआ था। सैलाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन पर भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह कुमावतों का वास निवासी ठेकेदार राजू पिता कन्हैयालाल कुमावत 55 अस्सी फीट रोड पर लिए कई मजदूरों को इकट्ठा कर एक मकान की छत भरवा रहा था,जबकि भीड जुटाने पर स्पष्ट प्रतिबन्ध है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह जियाउद्दीन पिता अब्दुल कादर 57 साल माणकचौक में स्टाइल एण्ड फैशन नामक अपनी रेडीमेड कपडों की दुकान खोलकर रेडीमेड कपडों का विक्रय कर रहा था। माणकचौच पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
उधर जावरा पुलिस ने प्रकाश पिता शिवशंकर ब्राम्हण नि.लक्ष्मीबाई रोड,मोहम्मद सईद पिता साबिर हम्माल 24 नि.केली गली,शकील पिता मोहम्मह शकूल कुंजडा नि. नजर बाग,अशोक पिता लक्ष्मण यादव,दीपक पिता नारायणदास सिन्धी नि.गुरुनानक मोहल्ला और जीतेन्द्र पिता मोहनलाल कोठारी 40 नि.गुरुनानक मोहल्ला कुल छ: व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।