December 25, 2024

Curfew Violation Case मेडीकल कालेज का भ्रामक विडीयो वायरल करने और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चौदह आपराधिक प्रकरण दर्ज

police

रतलाम,05 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने और भ्रामक जानकारियां फैलाने के मामलों में अब प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। अन्य जगह के विडीयो को मेडीकल कालेज का विडीयो बताकर भ्रम फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ जहां पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है,वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी जिले के विभिन्न स्थानों पर तेरह आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,विगत दिनों सोशल मीडीया पर एक विडीयो वायरल किया गया था,जिसे मेडीकल कालेज का विडीयो बताते हुए मडीकल कालेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। इस विडीयो पर मेडीकल कालेज प्रशासन ने यह स्पष्टीकरण भी जारी किया था कि उक्त विडीयो मेडीकल कालेज का ना होकर किसी अन्य स्थान का है। माणकचौक पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उक्त भ्रामक विडीयो वायरल करने वाले मोमिनपुरा निवासी वाजिद खान पिता हबीब खान 45 के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार अशोक नगर स्थित भोले दूध डेयरी खुली रखने पर चैनसिंह पिता अमरसिंह गूर्जर 40,कालू पिता अमरसिंह 45 और अर्जुन पिता कालूसिंह गूर्जर 26 के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। त्रिवेणी रोड पर आटो में सब्जी बेच रहा तेजू पिता पप्पू और राहूल पिता पप्पू पाटीदार के खिलाफ भी आपराधिक कार्यवाही की गई है।

शहर के डीडी नगर पुलिस थाने पर टाटानगर निवासी गोवर्धन व्यास पिता बद्रीलाल व्यास के विरुद्ध किराना दुकान खोल कर व्यवसाय करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

जिले के जावरा में भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अनेक लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। जावरा सिटी पुलिस ने मोहम्मद युसूफ पिता साबिर मोहम्मद नि. नजरबाग, शहजाद पिता मुश्ताक 26 नि.नानसाहब का बाग,बाबू पिता रुपला गणावा नि,रोजाना रोड, पंकज पिता रमेशचन्द्र सिन्धी नि. दलौदा,अयाज पिता मेहमूद खां 24 नि.सागरपेशा,कमलाबाई पति रामलाल माली 50 नि.भारत कालोनी, फारुख पिता कादर मंसूरी 50 नि.स्टेशनरोड,वासूदेव पिता डालूमल चंचलानी 73 नि.कोठी बाजार और चुन्नीलाल पिता रुग्गाजी बागरी नि.अरन्यापीथा, इन आठ व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर भादवि की धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसी प्रकार ताल में सुनील पिता मांगीलाल जैन और राजेश पिता रुपचंद पोरवाल कोरोना कर्फ्यू के बावजूद अपनी किराना दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे थे। ताल पुलिस ने उक्त दोनो के विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज किए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds