Cryptocurrency:क्रिप्टोकरंसी : Ripple XRP ने रिटर्न के मामले में बिटकॉइन और डॉगकॉइन को पीछे छोड़ा

Cryptocurrency: Ripple XRP has outperformed Bitcoin and Dogecoin in terms of returns.
Cryptocurrency:आजकल हर कोई स्टॉक मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टोकरंसी में भी निवेश कर रहा है। स्टॉक मार्केट की बजाय सबसे ज्यादा रिर्टन आजकल क्रिप्टोकरंसी में है। इसमें यदि रिटर्न ज्यादा है तो फिर रिस्क भी उतना ही अधिक है। ऐसे में यदि आप अपना पैसे निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर आपके अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह पर ही ऐसा करें।
क्रिप्टो मार्केट सबसे ज्यादा जोखिम भरी और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली है। इसमें किसी भी कॉइन की कीमत बहुत जल्द बढ़ती और उतनी ही जल्दी से गिरती भी है।
बिटकॉइन समेत कई ऐसी क्रिप्टोकरंसी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में बहुत ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें खास बात यही है कि जिस भी निवेश ने बाजार को समझकर निवेश किया है, उसको ही अच्छा रिटर्न मिला है, नहीं तो काफी लोगों के पैसे भी इस बाजार में डूब गए हैं। बिटकॉइन और डॉगकॉइन की तरफ निवेशक भाग रहे हैं, हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी के बारे में जिसने इन सभी से ज्यादा रिटर्न एक साल में दिया है। इस कॉइन का नाम है रिपल। रिपल एक्सआरपी ने एक साल में 300 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
कितना मिला रिटर्न
क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो बिटकॉइन ने एक साल में लगभग 30 प्रतिशत रिटर्न दिया है। फरवरी महीने में बिटकॉइन की कीमत एक लाख नौ हजार डॉलर के पास पहुंच गई थी, लेकिन अब यह 84 हजार डालर के आसपास चल रही है। वहीं अगर डॉगकॉइन की बात करें तो डॉगकॉइन ने एक साल में 11 प्रतिशत रिटर्न दिया है। निवेशकों को दोनों ही कॉइन ने अच्छा-खास रिटर्न दिया है। दोनों ही क्रिप्टो करंसी 50 प्रतिशत तक का रिटर्न भी पार नहीं कर पाई। वहीं रिपल एक्सआरपी ने एक साल में निवेशकों को मालामाल करते हुए 300 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। इतना अधिक रिटर्न किसी भी क्रिप्टो ने नहीं दिया।
डॉगकाॅइन की कीमत एक डालर से भी कम है। इस समस डॉगकॉइन की कीमत 0.1679 डालर है, जबकि बिटकॉइन सबसे महंगी क्रिप्टो करंसी है। वहीं अगर रिपल की बात करें तो रिपल की कीमत 2.38 डालर रही है। फिलहाल लोगों की पहली पसंद रिपल बनी हुई है।