October 12, 2024

Encounter continues : CRPF और नक्सलियों की मुठभेड़, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल

बीजापुर,12फरवरी(इ खबरटुडे)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ उसूर ब्लाक के तिम्मापुरम से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना है। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद व एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के उसूर ब्लॉक में सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई। CRPF 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में झारखंड निवासी असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की शहीद शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान भी जख्मी है। मुठभेड़ की यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई है।

मुठभेड़ जारी, बैकअप पार्टी भेजी गई
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया को बड़ी संख्या में माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। मुठभेड़ अभी जारी है। बैकअप पार्टी भी रवाना की गई है। वहीं घायल को हॉस्पिटल लाने का प्रयास जवान कर रहे हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों से माओवादी लगातार विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कल ही बीजापुर में निजी कंपनी के इंजीनियर व उसके सहयोगी का नक्सलियों ने अपहरण किया है।

You may have missed