November 8, 2024

Gujrat : बाढ़-बारिश के बीच रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम ने यूं किया रेस्क्यू

बड़ोदरा,29अगस्त(इ खबर टुडे)। गुजरात के अधिकांश राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बाढ़-बारिश का आलम यह है कि अब जीव-जंतु भी रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं।

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के कारण अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी इस कदर भर गया कि एक घर की छत पर मगरमच्छ देखा गया। इसके अलावा वडोदरा में जगह-जगह रिहाइशी इलाकों में मगरमच्छ के घुसने की खबर सामने आ रही हैं।

रिहाइशी इलाके में घुसा मगरमच्छ
दरअसल, वडोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ आई हुई है, जिसके कारण मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं। घर के अंदर मगरमच्छ घुसने से लोग दहशत में दिखाई दिए। बाद में वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किलों के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली।

ऐसा ही नजारा अहमदाबाद में भी दिखा, जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ नजर आया। बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा और वन विभाग की टीम को सौंपा गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गुजरात राज्य इस वक्त बहुत मुश्किल में है। सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होने के कारण गुजरात के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गीरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं, अगले 5 दिन भी हालात सुधरने वाले नहीं हैं।

मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से 29 अगस्त को गुजरात के 33 जिलों में से 11 जिलों में रेड अलर्ट तो बाकी 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए गुजरात के वडोदरा, जामनगर, द्वारका और कच्छ में आज, 29 अगस्त 2024 को भी सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds