Illegal Colony Fraud : अवैध कालोनियां विकसित करने वालों पर पुलिस कार्यवाही का सिलसिला शुरु,दो मामलों में पांच कालोनाईजरों पर धोखाधडी के आपराधिक प्रकरण दर्ज
रतलाम,02 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के आसपास बनाई जा रही अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाने के बाद अब इन कालोनाईजरों पर पुलिस कार्यवाही का सिलसिला शुरु कर दिया गया है। दो अलग अलग मामलों मे पांच कालोनाईजरों के खिलाफ धोखाधडी के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले भर में अवैध कालोनियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में रतलाम शहर के आसपास विकसित की जा रही नौ अवैध कालोनियों के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा चुका है। अवैध कालोनियों के निर्माण को ध्वस्त करने के बाद अब इन कालोनाईजरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का सिलसिला शुरु हो चुका है। नगर निगम द्वारा ऐसे सभी कालोनाईजरों के विरुद्ध जांच कर प्रतिवेदन पुलिस को भेजे जा रहे है जिससे कि उनके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही शुरु की जा सके। पहले चरण में दो अवैध कालोनियों के पांच कालोनाईजरों पर धोखाधडी के प्रकरण दर्ज किए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टेशन रोड पुलिस ने उंकाला रोड पर शगुन श्री कालोनी के पीछे बनाई जा रही अवैध कालोनी के मामले में नगर निगम के सब इंजीनियर मनीष तिवारी के जांच प्रतिवेदन पर आरोपी तेज सिंह पिता शंभू सिंह धबाई नि.धबाई जी का वास के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
ईसी तरह माणकचौक पुलिस ने अशोक नगर ग्र्रीन सिटी के पीछे बनाई जा रही अवैध कालोनी के मामले में मुजीब पिता इनामुर रहमान नि.अशोक नगर,अशरफ बेलिम पिता अब्दुल बेलिम.अब्दुल वहीद पिता अब्दुल कादिर नि.मोहन टाकीज और बालकृष्ण पिता रामनारायण पिपलोदिया नि.महावीर नगर के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उक्त अवैध कालोनी का जांच प्रतिवेदन नगर निगम के सब इंजीनियर ब्रजेश कुशवाह द्वारा दिया गया है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अभी सात और अवैध कालोनियों के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने है। इन कालोनियों के सम्बन्ध में जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिए गए है और इन्हे पुलिस को भेजा जा चुका है।