September 28, 2024

Criminal Case : महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करने वाली महिला पर दो धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज

उज्जैन,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ ब्रजेश परमार )। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करने वाली महिला के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने धारा 188,292 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने धार्मिक भावना आहत होने पर फरियादी राजेश उर्फ राजा पिता शंकरलाल परमार निवासी महाकाल मंदिर के सामने होटल माहेश्वरी की शिकायत पर यह प्रकरण दर्ज किया है।

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के प्रथम तल पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के बाहर का एक वीडियोइंस्टाग्राम की आईडी mishuroshan1509 पर वायरल हुआ था। इसमें एक महिला नेफिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो वायरल होने पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी जांच के साथ ही विडियो की वास्तविकता सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहे थे।इससे पूर्व ही महाकाल थाना पुलिस ने फरियादी राजेश उर्फ राजा पिता शंकरलाल परमार निवासी महाकाल मंदिर के सामने ने महाकाल थाने पहुंचकर मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने वाली महिला के खिलाफ धारा 188,292 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया कि वीडियो बनाने वाली महिला के कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और मंदिर की प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। महिला ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की आईडी mishuroshan1509 पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो उपलोड किये गए हैं। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का है। दूसरे वीडियो में भी महिला बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है। महिला फिल्मी गाने “रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर डांस कर रही है। यह वीडियो श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर प्रथम तल पर ओकारेश्वर मंदिर केबाहर बने पिलरों पर फिल्माया है। महिला पिलर्स के बीच डांस कर रही है। महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के अनुसार महिला के विडियो को लेकर इंस्टागा्रम से जानकारी लेने के लिए पत्र दिया गया है।शिकायती आवेदन पर प्रकरण दर्ज किया गया है।जानकारी सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।थाने से जमानती जुर्म है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds