Movie prime

Cow Smuggling : पत्रकारिता की आड में कर रहा था गौ तस्करी,लोगों ने पकडा,पीटा और पुलिस के हवाले किया

 

रतलाम,09 मई (इ खबरटुडे)। जिले के नामली कस्बे में पत्रकारिता की आड में गौ तस्करी करने वाले एक बदमाश को आज लोगों ने पकड कर पुलिस के हवाले किया। ये गौ तस्कर तीन गौवंश एक चार पहिया वाहन में भर कर काटने के लिए ले जा रहा था। नामली पुलिस ने कथित पत्रकार व वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,दोपहर करीब डेढ बजे नामली के लोगों ने एक पिकअप ले कर जा रहे कथित पत्रकार टीपू शहजाद मंसूरी नामक युवक को पकडा। पिकअप की तलाशी लेने पर वाहन में तीन केडे निर्दयता पूर्वक भरे हुए पाए गए। लोगों ने टीपू शहजाद की जमकर पिटाई की और नामली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने टीपू के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और गौवंश को गौशाला में भिजवाया गया है।

बताया जाता है कि गौ तस्करी करते पकडाया टीपू शहजाद मंसूरी खुद को पत्रकार बताता था और खुद को आंचलिक पत्रकार संघ से जुडा हुआ बताता था। उसके गौ तस्करी में लिप्त होने की खबर सामने आते ही उसे आंचलिक पत्रकार संघ से निष्कासित किए जाने की भी सूचना है।