mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Shivaji maharaj : शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस हर्षोल्लास से मनाया जायेगा

रतलाम,09जून(इ खबर टुडे)। युवा आयाम की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें “स्वराज का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत रतलाम वासियों को गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने के लिये हिन्दू साम्राज्य शौर्य यात्रा निकालना तय किया।

348 वर्ष पूर्व जेष्ठ शुक्ल त्र्योदशी के दिन 300 वर्ष का मुगल साम्राज्य खण्डीत कर हिन्दवी स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव के रुप में हर्षोल्लास से मनाना तय हुआँ।

12 जून 2022 रविवार को दोपहर 3:30 बजे जैन स्कूल सगोद रोड़ से हिन्दू साम्राज्य शौर्य यात्रा प्रारम्भ कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुएँ स्टेडियम में बौद्धिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा।

शौर्य यात्रा की योजना के लिये हिन्दू युवा समिति का गठन किया गया जिसमें यात्रा संयोजन गौरव मूणत एवं सह संयोजक विनोद शर्मा को बनाया गया। यात्रा की व्यवस्था के लिये अगली बैठक 10 जून को करना भी तय हुआँ।

बैठक में डॉ. हितेश पाठक, मणिभद्र कटारिया, पुष्पराज तंवर, विप्लव जैन, रविन्द्र पाटीदार, शुभम चौहान, राजेश कटारिया, महावीर चौहान, कृष्णा डिंडोर, शुभम कुमावत, मंथन मुसले, धीरज व्यास, श्रेयांश सुरणा, डॉ. जितेन्द्र, मुन्नू कुशवाह आदी उपस्थित रहे यह जानकारी चीराग भट्ट द्वारा प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button