Corona Third Wave : कोरोना की तीसरी लहर की आहट, 24 घंटो में 41495 नए मरीज मिले; एक्टिव केस 3.92 लाख तक पहुंचने के 4 दिन बाद फिर 4 लाख के पार
नई दिल्ली,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना की तीसरी लहर की आहट अब सुनाई देने लगी है। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटो में शुक्रवार को 41,495 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 37,306 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए और 598 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों के आंकड़े में 3573 की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।
देश में कुल एक्टिव केस कर बात करें, तो कुछ चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। 26 जुलाई को इलाज करा रहे संक्रमितों का आंकड़ा 3.92 लाख तक पहुंच गया था। यह बीते 4 दिन से लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस बढ़कर फिर से 4 लाख के पार पहुंच गए हैं।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 41,495
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 37,306
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 598
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.16 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.07 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.23 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.02 लाख