Movie prime

Corona Virus Effect:महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

 
Corona Virus Effect:महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

नई दिल्ली,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है.देश के 5 राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को राजधानी में एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल से आने वाले लोगों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक के लिए यह नियम लागू किया गया है। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

बता दें कि बीते एक हफ्ते में जो नए कोरोना मामले आए हैं उसमें 86% इन्हीं पांच राज्यों से हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है. इस फैसले को लेकर औपचारिक आदेश आज जारी होगा.

इन पांच राज्यों के नोडल अफसरों से कहा जाएगा कि वह अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें उसके बाद ही दिल्ली की तरफ आने दें.