November 23, 2024

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को ड्राय रन को लेकर सीएमएचओ डॉ.ननावरे ने दिए आवश्‍यक दिशा निर्देश

रतलाम,06 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम में कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों के संबंध में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम में राज्‍य स्‍तर से प्राप्‍त निर्देशानुसार वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूरी करने के लिए शुक्रवार को ड्राय-रन किया जाएगा। इसके संबंध में रतलाम जिले में ड्राय रन के लिए बाल चिकित्‍सालय, मेडिकल कॉलेज और जावरा अस्‍पताल को चिन्हित किया गया है।

सीएमएचओ ने बताया कि वैक्सीनेशन के सभी बिंदुओं को गंभीरता के साथ ड्राय-रन में चेक किया जाएगा और उसके प्रत्येक चरण के परीक्षण उपरांत ही उसको कोडिंग किया जाएगा। हर चरण के लिए प्रभारी अधिकारी से नोट भी लिया जाना है। इसके आधार पर इसकी कमियों को दूर किया जाएगा।

शुक्रवार को होने वाले ड्राय रन में डमी वैक्सीन को कोल्ड चैन के माध्यम से गंतव्य स्थान तक पहुँचाने, संबंधित रजिस्टर व्यक्ति के सैनिटाइजेशन, स्वास्थ परीक्षण और डाटा एंट्री के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को डमी आधार पर किया जाएगा, उसकी टाइमिंग भी लगातार चेक की जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद सम्बन्धित व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि चुनाव प्रोटोकाल के आधार पर ही वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए चिकित्‍साकर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा जो इन सभी व्यवस्थाओं पर सतत रूप से निगाह रखेगा। इसके लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से जिला अस्पताल से वैक्सीन भेजने के लिए बाल चिकित्‍सालय, मेडिकल कॉलेज और जावरा अस्‍पताल के लिए ड्राय रन किया जाएगा।

इसमें कोल्ड चैन के माध्यम से तीनों स्थान तक वैक्सीन को पहुँचाने, संबंधित व्यक्ति को लगने वाली वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन पर रखने और उसका मेडीकल रिकॉर्ड डाटा एंट्री इसके साथ ही सभी तैयारियों के लिए व्यवस्था की जाएगी। जिले में विभागीय अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी को वैक्सीनेशन के ड्राय रन की का प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और लगने वाले समय के साथ सभी गतिविधियों की निगरानी लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है।

You may have missed