November 23, 2024

Corona Vaccine: पाकिस्तान में लोगों को लगेगी मेड-इन-इंडिया कोरोना वैक्सीन, भारत भेजेगा 1.6 करोड़ फ्री डोज

पाकिस्तान,10 फरवरी (इ खबरटुडे)। पाकिस्तान भले ही भारत के खिलाफ अपनी आतंकी हरकतों से बाज न आए, लेकिन भारत दुनिया के सामने यह साबित करने जा रहा है कि उसके लिए इन्सानियत सबसे पहले है। भारत ने तय किया है कि वह पाकिस्तान को मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के 4.5 करोड़ डोज सप्लाय करेगा। इस डोज की पहली खेप 1.60 करोड़ कोरोना वैक्सीन इसी महीने भेज दी जाएगी। पहले डोज की सप्लाय पूरी तरह फ्री रहेगी।

पाकिस्तान को पुणे में बनी कोविशील्ड वैक्सीन सप्लाय की जाएगी। भारत की ओर से यह सप्लाय गावी (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) समझौते के तहत की जा रही है। इस समझौते में तय हुआ था कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में विकासशील देशों की मदद की जाएगी। दैनिक ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक अधिकारियों ने संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को यह जानकारी दी है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने इसकी पुष्टि करते हुए लोक लेखा समिति (PAC) को जानकारी दी है कि पाकिस्तान को भारत में निर्मित कोरोना की वैक्सीन इसी महीने मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के अधिकारियों ने पीएसी को बताया कि पाकिस्तान का टीकाकरण कार्यक्रम मुख्य तौर पर गावी के जरिये मिलने वाली मुफ्त वैक्सीन पर निर्भर है। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन से कोरोना वैक्सीन लेने का फैसला किया था, लेकिन चीनी वैक्सीन कैनसिनो की कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में प्रति व्यक्ति करीब 2 हजार रुपए (13 डॉलर) है, जिसे सरकार या लोग वहन नहीं कर पा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान को मेड इन इंडिया वैक्सीन इस महीने मिल जाएगी। बाकी बचे डोज जून तक पाकिस्तान भेज जाएंगे। बता दें, देश में तेजी से हो रहे कोरोना टीकाकरण के बीच भारत दूसरों देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। इसको लेकर पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है। अब कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद करने के अपने वादे के साथ भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी वैक्सीन की आपूर्ति करने जा रहा है।

You may have missed