corona update Wednesday: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी,बुधवार को मिले 145 मरीज,चार की मौत,191 मरीज हुए डिस्चार्ज
रतलाम,21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के बीच थोडी सी राहत भरी खबर आई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। बुधवार को कुल 145 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है,जबकि कोरोना को मात देकर घर जाने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है। बुधवार को 191 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए है। लेकिन आज भी चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल कुल 1181 एक्टिव कोरोना मरीज अस्पतालों में उपचार रत है। बुधवार को कुल 145 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है,जबकि डेढ हजार से ज्यादा सैम्पल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बुधवार को चार और लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इन चार मौतों के साथ अब तक कुल 152 लोग कोरोना के कारण काल कवलित हो चुके है। संतोषजनक बात यह है कि बुधïवार को मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या से अधिक लोग ठीक होकर घरों को लौटे है। कुल 145 मरीज बुझवार को जहां कोरोना संक्रमण का शिकार बने है,वहीं कोरोना को मात देकर घर जाने वालों की संख्या 191 है।