January 24, 2025

Corona Update Tuesday: मंगलवार को संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी,163 मरीज सामने आए,तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत

corona

रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी आई है। सोमवार को जहां 217 कोरोना मरीज मिले थे,वहीं मंगलवार को 163 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैैं। लेकिन मौत का आंकडा बरकरार है। सोमवार को भी चार लोग कोरोना की भेट चढ गए थे और मंगलवार को भी तीन महिलाओं व एक पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतलाम में कुल 163 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है,जबकि चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में रामेश्वर कालोनी की 49 वर्षीय महिला,स्टेशन रोड की 75 वर्षीय महिला,एमबी नगर की 42 वर्षीय महिला और तेजा नगर का 80 वर्षीय पुरुष शामिल है।

You may have missed